यूपी बोर्ड हाईस्कूल का रिजल्ट कैसे चेक करें या डाउनलोड करें –

उत्तर प्रदेश में निवास करने वाले 10वीं के विद्यार्थियों को बेसब्री से इन्तजार है कि रिजल्ट कब निकलेगा. ताजा खबरों के मुताबिक़ UP बोर्ड नें हाई स्कूल और इंटर के छात्रो के लिए एक बड़ा और जरूरी अपडेट दिया है. यूपी बोर्ड के अधिकारी नें खुद ट्वीट कर जानकारी दी है, कि बच्चे किसी भी अफवाहों और गैर न्यूज पर ध्यान न दे. और आज इस लेख में यूपी बोर्ड कक्षा 10 का रिजल्ट कैसे चेक या डाउनलोड करें की जानकारी देंगे –

यूपी बोर्ड कक्षा 10 का रिजल्ट 2023-24 

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ( UP Board 10th Results 2024): इस वर्ष यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा के लिए 22 फरवरी से लेकर 09 मार्च 2024 तक की तारीख तय की गई. जिन विद्यार्थियों ने 10वीं और 12वी का एग्जाम दिया था. या रजिस्ट्रेशन करवाया था उन स्टूडेंट्स का Result अप्रेल आखिरी सप्ताह तक में निकलने की संभावना है ऐसे में result निकलने से पहले यह जानना बहुत जरूरी है, कि घर बैठे अपना result कैसे देखें, तो चलियें जानते है.

यूपी बोर्ड हाईस्कूल का रिजल्ट कैसे चेक करें

इस साल 55 लाख से ज्यादा छात्रों ने यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी। छात्रों का इंतजार जल्दी ही खत्म होने जा रहा है। Up Board इस बार 25 अप्रैल से पहले रिजल्ट जारी कर सकता है। यदि आप 10th व 12th का रिजल्ट देखना चाहते है, तो सबसे पहले आपको up board द्वारा जारी कियें गएँ ऑफिसियल पोर्टल results.upmsp.edu.in अपना परीक्षा परिणाम देख सकतें है.

  1. सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइड पर जाए
  2. फिर होम पेज पर दिख रहें 3 विकल्प में आप जिस भी कक्षा के छात्र व छात्र है उस पर सिलेक्ट करें
  3. अब न्य पेज ओपन होगा जिसमे अक box दिखेगा, उस बॉक्स में पूछे गएँ समस्त जानकारी जैसे जनपद,  परीक्षा वर्ष, अपना रोलनंबर डालना होगा.
  4. view rejult पर क्लिक करना होगा.
  5. आपके सामने 10 वीं का परिणाम आ जाएगा, जिसे आप डाउनलोड कर प्रिंट निकलवा सकते है
  6. इस तरह आप 10 वीं व 12 का परिणाम घर बैठे आसानी से मोबाइल के माध्यम से देख सकते है.

इसे भी पढ़ें up स्कालरशिप छात्रवृत्ति का पैसा कैसे चेक करें 

अक्सर पूछें जाने वाले प्रश्न

मोबाइल से 10th रिजल्ट कैसे देखें? या मैं यूपी बोर्ड में अपना 10वीं का रिजल्ट कैसे चेक कर सकता हूं?आप upmsp.edu.in के माध्यम से रिजल्ट देख सकते है.

यूपी बोर्ड रिजल्ट 10 2024 कब आएगा?
उत्तरप्रदेश के माध्यमिक शिक्षा परिषद् जल्द ही 25 अप्रैल तक रिजल्ट जारी कर सकता है, हालाकि अभी ताजा खबरों के मुताबिक़ मई के पहले सप्ताह में परीक्षा फल घोषित हो ही जाएगा.
यूपी बोर्ड का रिजल्ट कैसे चेक करे?
https://results.upmsp.edu.in/ वेबसाइड के माध्यम से चेक कर सकते है

Leave a Comment