UP विकलांग पेंशन 1500 कब से मिलेगी 2024, कैसे करें दिव्यांग पेंशन चेक –

प्रत्येक राज्य की सरकार अपने प्रदेश के निसहाय व गरीब नागरिक के लियें नयी योजना शुरू करती है ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हमारे विकलांग भाइयों व बहनों के लियें विकलांग पेंशन योजना को शुरू किया है, जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार हो. पहले इस योजना के तहत पेंशन 1000 रुपयें दियें जातें थे जिसे अब बढ़ा दिया गया जो जल्द ही दिव्यांग जन के खाते में भेजे जायेंगे, यदि आप इस पेंशन का लाभ ले रहे तो अधिक जानकारी के लियें हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें

सरकार द्वारा विकलांग के स्थिति में सुधार के लिए निरंतर प्रयास किया जाता रहा है। जिससे उन्हें कोई गिरा न समझे व  सामाजिक सुरक्षा बनी रहे, खुद का आश्रय बना रहे. आगे जानंगे कि UP विकलांग पेंशन 1500 कब से मिलेगी 2024, दिव्यांग पेंशन कैसे चेक करें ऑनलाइन –

विकलांग पेंशन योजना क्या है 

उतर प्रदेश सरकार वर्ष 2016 में विकलांग पेंशन योजना की शुरूआत की गयी. जिसके तहत विकलांगों को 500 रूपये प्रतिमाह आर्थिक सहायता के तौर पर दिए जाते है,  समाज कल्याण विभाग द्वारा इस योजना का संचालन किया जाता है। विकलांग पेंशन के अंतर्गत जो व्यक्ति शारीरिक रूप से 40% व इससे अधिक विकलांगता का शिकार है वह इस योजना का फॉर्म भर के लाभ प्राप्त कर सकता है. जसके लियें बैंक खाता खुलवाना जरूरी रहता है आइयें जानते है कब आएगी मार्च 2024  की पेंशन –

UP विकलांग पेंशन 1500 कब से मिलेगी 2024

पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्यमंत्री नरेन्द्र कश्यप ने कहा विकलांगो के भरण-पोषण हेतु दिव्यांग पेंशन की अनुदान राशि 300 रूपये से बढ़ाकर 500 रुपये की गयी. और आने वाले कुछ महीने में ताजा खबरों के मुताबिक़ दिव्यांग जन को अब 1500 रुपयें की पेंशन दी जायेगी.

नयी अपडेट – विभाग द्वारा जारी नई अपडेट के अनुसार 15 जुलाई से पहले सभी पेंशन लाभार्थियों को पैसे, बैंक खाते में मिल जायेंगे. जैसा की सभी पेंशन हर महीने पहले सप्ताह में विकलांग व अन्य के खाते में भेजी जाती थी परन्तु इस बार पेंशन आने में विलम्ब है लेकिन जल्द ही लाभार्थियों की  पेंशन की जारी की जायगी. जिसके लियें आप इस प्रकार अपना नाम चेक कर सकते है –

Divyang Pension dekhen Online, कैसे करें पेंशन चेक

  • सबसे पहले एकीकृत सामजिक पेंशन पोर्टल sspy.up.gov.in पर जाएँ
  • होम पेज पर दिख रहे दिव्यांग व कुष्ठावस्था पेंशन के विकल्प पर क्लिक कर दे
  • अब दिव्यांग एवं कुष्ठावस्था पेंशन का पृष्ट ओपन हो जायेगा जिसमे आप पेंशन सूची वाले बॉक्स पर जायेंगे
  • पेंशन सूची 2022-2023 पर क्लिक कर दे, आपके सामने पूरा ब्यौरा आ जाएगा
  • पेज पर आने के बाद यहाँ पर आपको जिले का नाम, खंड का नाम और गाँव का नाम को चुनना है
  • और फिर आपको पता चल जाएगा की आपका पैसा आया की नही व कब आएगा.

इसे भी पढ़ें – बुढ़ापा पेंशन कैसे चेक करें, ऑनलाइन चेक स्टेटस 

FAQ 

दिव्यांग एवं कुष्ठावस्था पेंशन कैसे चेक करें?

आपको sspy.up.gov.in की वेबसाइड पर जाना होगा और दिव्यांग एवं कुष्ठावस्था पेंशन के विकल्प को चुन कर समस्त जानकारी प्राप्त कर कर सकते है.

दिव्यांग एवं कुष्ठावस्था पेंशन योजना में कितनी सहायता दी जाती है?

हर महीने 500 रुपयें की.

UP विकलांग पेंशन 1500 कब से मिलेगी?

जल्द ही सरकार द्वारा दिव्यांग जन को 1500 रु महीने में देगी.

बीएड में कितने सब्जेक्ट होते जाने पूरी प्रक्रिया 

Leave a Comment