हरियाणा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी द्वारा परिवार समृद्धि योजना की शुरुआत की गयी है. जिन नागरिको ने परिवार समृद्धि योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन किया था वह इस आर्टिकल के जारी मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना में अपना नाम देख सकते है. योजना की लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए कृपया इस लेख को पूरा पढ़ें –
यदि आपका नाम इस योजना की लिस्ट में है तो अप लाभ प्राप्त कर सकते है इस लियें सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के माध्यम से जाने परिवार समृद्धि योजना में अपना नाम कैसे देखें-
परिवार समृद्धि योजना क्या है –
इस MMPSY योजना के अंतर्गत आने वाले गरीब लाभार्थी परिवार को सामजिक सुरक्षा का बीमा, एक्सीडेंट का बीमा और पेंशन लाभ आदि का सुविधा प्रदान किया जाएगा. इस योजना के तहत अन्य योजनायें जैसे – प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, PM श्रम योगी मानधन योजना, पीएम किसान मानधन योजना, , PM लघु व्यापारी योजना एवं पीएम फसल बीमा योजना को भी जोड़ा गया है।
इसके अंतर्गत प्रदेश के BPL श्रेणी के नागरिक, मजदूर वर्ग और किसान भाइयों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने हेतु प्रत्येक वर्ष 3 किस्तों के रूप में 6000 रुपयें की धनराशि बैंक खाता में भेजी जायेगी. parivar samriddhi yojna का फॉर्म आप online व offline दोनों तरह से भर सकतें है. आगे जानंगे की लिस्ट मेंअपना नाम कैसे देखें –
इसे भी पढ़ें – परिवार समृद्धि योजना का फॉर्म कैसे भरें, जाने पूरी प्रक्रिया
परिवार समृद्धि योजना में अपना नाम कैसे देखें –
- सबसे हरियाणा के mmpsy के ऑफिसियल वेबसाइड पर जाएँ
- फिर मुख्य पृष्ट पर Enter faimily ID वाले बॉक्स में अपना फैमिली आईडी डालना है, send OTp पर क्लिक करे
- अब आपके मोबाइल फोन पर एक 6 अंको की otp आएगी, जिसे इंटर OTP पर क्लिक कर डाल दे,
- आगे Verify OTP पर क्लिक कर देना है.
- verify OTP पर क्लिक करतें ही आपके सामने नया पेज खुल जायगा, जहाँ पर आपको फैमिली आईडी की डिटेल दिखाई देगी. अपना नाम देख सकते है.
- इस प्रकार इन प्रक्रियाओं के माध्यम से लिस्ट में अपना नाम देख सकते है.
Read also –पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट कैसे देखें
🙏 नमस्कार! मेरा नाम शालिनी श्रीवास्तव है, मैं Jankari.Net वेबसाइट पर मुख्यरूप से कीवर्ड रिसर्च और कंटेंट राइटिंग करती हूँ। मुझे सरकारी योजना, करियर व एजुकेशनल टॉपिक पर ब्लॉग पोस्ट लिखना अच्छा लगता है। यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेन्ट कर सकते है।
For Queries mail to – [email protected]