यूपी पुलिस कांस्टेबल सिलेबस 2024, जाने पेपर कितने नंबर का होता है

बेसब्री से इन्तजार कर रहें छात्रों के लियें खुशखबरी है क्यों कि जनवरी 2024 में यूपी पुलिस कांस्टेबल की भर्ती आ गयी है, अब जो बच्चे फॉर्म भरना चाहते है वे 16 जनवरी 202 4 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. आज इस लेख के जरियें आप up पुलिस कांस्टेबल का सिलेबस विस्तार जान सकते है और यह भी जानेंगे की पेपर कितने नंबर का होता है जनरल, ओबीसी, st/sc कैटगरी को कितने नंबर लाने की जरूरत है चलिये जानते है पूरी प्रक्रिया के बारें में –

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024

उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली एक प्रतियोगी परीक्षा है। इस भर्ती के माध्यम से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में कांस्टेबल के रिक्त पदों को भरा जाता है, यूपी पुलिस कांस्टेबल का फॉर्म 10वीं व 12 वीं पास 18 वर्ष से लेकर 25 साल के आयु का कोई भी पुरुष या महिला फार्म भर सकता है.

उम्मीदवारों के 3 साल के इन्तजार के पश्चात वर्ष 2024 में 60244 पुलिस कांस्टेबल भर्ती निकली हुई है, जिसका आवेदन शुल्क 400 रुपयें है आइयें जानते है पात्रता क्या होनी चाहियें –

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 पात्रता –

  1. आप इंटर पास होने चाहियें
  2. आपकी उम्र 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  3. किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
  4. आवेदक शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहियें

UP Police Constable form documents –

  • आधार नंबर/ पैन नंबर/ वोटर आईडी कार्ड
  • 10th और 12th की मार्कसीट(DOB )
  • ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर
  • फोटो और सिग्नेचर

UP Police Constable भर्ती के चयन प्रक्रिया के चरण-

  • लिखित परीक्षा (writen exam)
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा(physical text)
  • शारीरिक मापन परीक्षा
  • साक्षात्कार

यूपी पुलिस कांस्टेबल सिलेबस 2024 (WRITTEN Exam)

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में 150 प्रश्न पूछें जायेंगे जो 300 अंकों की होगी, प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक और कुल समय अवधि 2 घंटे (120 मिनट) है। प्रश्न चार अलग-अलग विषयों पर आधारित होंगे जो सामान्य ज्ञान(38 प्रश्न 76 नंबर), सामान्य हिंदी37 प्रश्न 74 नंबर, संख्यात्मक(38 प्रश्न 76 नंबर) और मानसिक योग्यता परीक्षण या इंटेलिजेंस कोटिएंट टेस्ट या रीजनिंग(37 प्रश्न 74 नंबर) हैं आइयें जानते है इन विषयों के बारें में विस्तार से-

सामान्य हिंदी(37 प्रश्न 74 नंबर) सामान्य ज्ञान(38 प्रश्न 76 नंबर) संख्यात्मक(38 प्रश्न 76 नंबर) मानसिक योग्यता परीक्षण या रीजनिंग(37 प्रश्न 74 नंबर)
हिंदी व्याकरण या मौलिक ज्ञान भारत का इतिहास, सविंधान, कृषि, संख्या प्रणाली, औसत और प्रतिशत, दशमलव और भिन्न समानता, शब्द और अक्षर
मुहावरा एवं लोक्युक्तिया भारत और उसके पडोसी देश अनुपात, लाभ और हानि अक्षर और संख्या प्रणाली
तत्भव व तत्सम राष्ट्रीय और अन्तराष्ट्रीय पुरुष्कार छूट, साधारण और चक्रवृद्धि व्याज दिशा बोध
पर्यायवाची, विलोम, अनेकार्थक भारतीय संस्कृति, अर्थव्यवस्था, पर्यावरण और शहरीकरण, जनसँख्या समय और काम व समय और दूरी तर्कों की प्रबलता
 वाक्यांश के स्थान पर एक शब्द विश्व भूगोल और प्रार्कितिक संसाधन टेबल और ग्राफ का उपयोग डेटा  की तार्किक व्याख्या
संधि, समास, प्रत्यय, रस, छंद, अलंकार, उपसर्ग, अवयव, वाच्य, विशेषण, सर्वनाम, करक, वचन, क्रिया, काल, लिंग, अनुसन्धान, लेखक कवी, वास्तु सेवा कर, साइबर क्राइम,आंतरिक सुरक्षा और आतंकवाद क्षेत्रमिति, अंकगणित संगगणना सामान्य ज्ञान परिक्षण
अपठित बोध पुस्तके एवं उनके लेखक विविध धारण परिक्षण
प्रसिद्ध कवि सोशल मिडिया एवं उनके संचार दशमलव और भिन्न प्रतीक रिश्ते और व्याख्या
लेखक एवं उनकी रचनाएं देश/राजधानिया और मुद्राएँ

यूपी पुलिस का पेपर कितने नंबर का होता है-

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 300 नंबर की होती है। इसमें 150 प्रश्न होते हैं, जिनमें से प्रत्येक प्रश्न 2 नंबर का होता है। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होती है, जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाते हैं। परीक्षा में चार विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं, परीक्षा की समय अवधि 2 घंटे की होती है।

पुलिस में हाईट कितनी होनी चाहिए girl

लड़कियों की हाईट 152 सेंटीमीटर की होनी चाहियें, यदि उम्मीदवार अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति से संबंधित है, तो न्यूनतम ऊंचाई 148 सेमी (4’11”) है।

up पुलिस में भर्ती होने के लिए कितने परसेंट चाहिए

परीक्षा में पास होने के लियें जनरल और ओबीसी उमीदवारों को कम से कम 40 परसेंट अंक लाने होते है और वहीँ अनुसूचित जातिsc/st के उमीदवारों को 35 % अंक लाने पड़ते है.

up police constable salary-

21,000 रुपयें, और यूपी पुलिस कांस्टेबल की इन-हैंड सैलरी लगभग 30,000 रुपये से 40,000 रुपये के बीच होती है।

up police constable exam date 2024

11 फरवरी 2024 को होने की संभावना है. जिसमे लगभग 25 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल है.

up police constable का फॉर्म कैसे भरें? 

आप up police प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते है

Leave a Comment