आप सभी लोगो को पता ही होगा ज्यादातर लोगो के लड़की होने पर बच्चे का गर्भपात करा देते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि सरकार इस समस्या का समाधान करने के लियें नयी योजना ला रही है. जिसके तहत लड़कियों को 50 हजार रुपयें की वित्तियें सहायता दे रही है, जो अपने घर में पहली या दूसरी संतान है। बेटियों को वित्तीय सहायता राशि देने का मुख्य उद्देश्य है ताकि उनकी शिक्षा बेहतर हो सके। यदि आप भी अपने बच्ची के लियें इस 50 हजार रुपयें का लाभ लेना चाहते है तो नीचे आवेदन करने की प्रक्रिया बतायी गयी है. कृपया आर्टिकल को पूरा पढ़ें –
आपको बता दे जिस योजना के तहत आपको 50000 रुपयें दियें जायंगे उस योजना का नाम मुख्यमंत्री राजश्री योजना है, इस योजना के अंतर्गत गरीब परिवार में जन्म लेने वाली बेटियों को 6 किस्तों में 50 हजार तक की धनराशी दी जायेगी.
पहला बच्चा लड़की होने पर कितना पैसा मिलता है
यदि किसी भी औरत को पहला बच्चा लड़की हुई तो सरकार की तरफ से राजश्री योजना के तहत आवेदन करने वाले को 50 हजार रुपयें तक की सहायता राशि दी जायेगी जो इस प्रकार है –
बेटी के जन्म होने पर कितना मिलेगा | 2500 रूपए |
1 साल के टीकाकरण पर | 2500 रूपए |
1th क्लास मेंप्रवेश होने पर | 4000 रुपयें |
कक्षा 6 में प्रवेश हेतु | 5000 रुपयें |
10 वीं में प्रवेश लेने पर | 11000 रुपयें |
12 वीं में पास होने के बाद | 25000 रुपये |
बेटी को जन्म देने वाली माँ को कितनी सहायता राशि मिलेगी -:
सरकार द्वारा बेटी की माँ को सहायता राशि प्रदान की जायेगी. बच्चे को जन्म देने वाली महिला को भी 5100 रुपये मिलेंगे. जिनके माध्यम से एक माँ का भी देख रेख होगा. सरकार के इन सभी प्रयासों से गर्भपात में कंमी आएगी है। और उन्हें जन्म लेने और अपना जीवन जीने का मौका मिलेगा। महिलाओं को सरकार पहले 1 हजार, फिर 2 हजार और फिर 3 हजार रुपयें देगी। यदि कोई महिला अपने घर में बच्चे को जन्म देती है तो उसे 500 रुपये मिलेंगे.
पहली ladki होने पर कितने पैसे मिलते हैं up me?
यूपी सरकार आर्थिक रूप से कमजोर व गरीब परिवारों में होने वाली बेटियों को 50 हजार रुपयें दियें जाते है, जिसमे से बेटी के माता को खुद को स्वस्थ रखने के लियें 5, 100 रुपयें प्रदान की जाते है
लड़की होने पर 50000 पाने के लियें आवेदन कैसे करें जाने
- 50 हजार के धनराशी राजश्री योजना में आवेदन करने पर मिलेगा जिसकी ऑफिसियल वेबसाइड पर जाना होगा
- जिसके माध्यम से फॉर्म डाउनलोड कर प्रिंट निकलवा सकते है या आप किसी भी अटल सेवा केंद्र पर जाकर फॉर्म भर सकते है
- फॉर्म मिलने के पश्चात फॉर्म में पूची गयी डिटेल को सही-सही भरें उसमे मांगे गए आवश्यक दस्तावेज को फिल करें और फॉर्म महिला एवं बाल विकास विभाग में जाकर जमा कर देना है।
- आवेदन प्रक्रिया पूरा होने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जाएगा जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन लिस्ट जारी होने पर घर बैठे देख सकते है.
- इस प्रकार आप भी बेटियों के उज्जवल भविष्य को और भी उज्जवल बना सकते है.
???? राजश्री योजना में आवेदन हेतु लगने वाले दस्तावेज |
???? कन्या सुमंगला योजना का पैसा कब तक आएगा जाने अपडेट |
???? पोस्ट ऑफिस में 50 हजार जमा करने पर कितना मिलेगा |
🙏 नमस्कार! मेरा नाम शालिनी श्रीवास्तव है, मैं Jankari.Net वेबसाइट पर मुख्यरूप से कीवर्ड रिसर्च और कंटेंट राइटिंग करती हूँ। मुझे सरकारी योजना, करियर व एजुकेशनल टॉपिक पर ब्लॉग पोस्ट लिखना अच्छा लगता है। यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेन्ट कर सकते है।
For Queries mail to – [email protected]