गैस सब्सिडी कैसे चेक करें ऑनलाइन –

आज देश के कोने -कोने में घरेलु गैस कनेक्शन मौजूद है, भारत सरकार देश के गरीबो को तो फ्री में सिलेंडर उपलब्ध करवाया है जिसके लियें केंद्र सरकार समय -समय पर गैस सब्सिडी उपलब्ध कराती. गैस सिलेंडर के दाम आसमान छू रहे है. जिससे की आज के महंगाई में लोगो को बेसब्री से इन्जार रहता है कि गैस सब्सिडी में क्या गिरावट आई, आज के इस लेख में जानंगे कि घर बैठे आप मोबाइल व अन्य डिवाइस के माध्यम से कैसे गैस सब्सिडी कैसे चेक करें चलियें जानते है-

यदि घरेलु गैस कनेक्शन की बात करें तो वर्ष 2021 में गैस पर मिलने वाली सब्सिडी पर रोक लग गयी थी, लेकिन अब फिर से गैस- सिलेंडर सब्सिडी शुरू कर दी गयी  है. जोकि आम जनता व गरीबो के लियें बहुत ख़ुशी की बात है. सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल जारी किया है जिसके माध्यम से गैस समन्धित सभी जाकारी आसानी से प्राप्त कर सकते है. आपके यहाँ एलपीजी गैस कनेक्शन है तो आप myLPG.in वेबसाइड पर जाकर इस प्रकार Subsidi चेक कर सकते है –

गैस सब्सिडी कैसे चेक करें –

  1. सबसे पहले आप ऑफिसियल वेबसाइड  MyLPG.in पर जाएँ.
  2. फिर स्क्रीन पर दिख रहें click to Give Up LPG Subsidy ऑनलाइन पर क्लिक करें.
  3. अब नए पेज में आपको सिलेंडर के तीन ऑप्शन दिखेंगे जो ऐसे रहेगा Bharat gas, HP gas, Indane आएगा, आपके पास जिस भी कंपनी का कनेक्शन है उस पर टिक करें,
  4. कंपनी सिलेक्ट करने के बाद नया पेज खुलेगा. अगर आप इस पोर्टल मेंपहले से लॉग इन किया है, तो
  5. ID पासवर्ड एवं कैप्चा कोड भरकर login के विकल्प को सेलेक्ट कर देना है।
  6. यदि आप इस पोर्टल में नयें है तो आपको लॉग इन करने केलियें कुछ दस्तावेज की आवश्यकता पड़ेगी,
  7. जो इस प्रकार है- एलपीजी आईडी ,आधार नंबर ,खाता नंबर ifsc कोड भरकर submit कर देना है।
  8. इन प्रक्रियाओं के पश्चात आप आसानी से सब्सिडी देख लेंगे कि गैस सब्सिडी कितनी है.

LPG सिलेंडर पर कितनी मिल रही सब्सिडी

ताजा खबरों के मुताबिक़ एलपीजी गैस सिलेंडर पर अब 79.26 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी दी जा रही है तथा कुछ अन्य उपभोक्ताओं को LPG गैस Cylinde पर रूपए 158.52 प्रति Cylinder या रूपए, 237.78 प्रति Cylinde की सब्सिडी मिल रही है। जिसमे सबसे अधिक सब्सिडी बीपीएल सूची वालो को मिलेगी.

इसे भी पढ़ें- पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम 

FAQ 

गैस सब्सिडी चेक करने के लियें आधिकारिक वेबसाइड क्या है?

अपनी सब्सिडी देखने के लियें आप www.mylpg.in पर जाकर देख सकते है.

एलपीजी गैस का पूरा नाम क्या है?

एलपीजी का पूरा नाम Liquefied Petroleum Gas है.

वर्तमान में एलपीजी गैस पर सब्सिडी कितनी है?

79 रुपये प्रति सिलेंडर

lpg सिलेंडर का लाभ कौन कौन उठा सकता है?

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत आने वाले निम्न वर्गियें लोगो को लाभ मिलेगा.

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना केलियें ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें 

Leave a Comment