विधवा पेंशन कैसे चेक करें, 2023-24 की लिस्ट हुई जारी –

जिन महिलाओं के पति कम उम्र में ही गुजर जाते है और उन्हें कोई सहारा देने वाला नही रहता है तो ऐसी गरीब माताओं-बहनों के  लियें भारत सरकार द्वारा विधवा पेंशन योजना की शुरुआत की गयी. जिसके तहत विधवा महिलाओं को हर माह 600 रुपयें की आर्थिक मदद की जाती है. इस योजना का लाभ गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाओं को मिलता है

विधवा पेंशन योजना योजना के तहत राज्य सरकार अपने राज्य की  की बेसहारा विधवा महिलाओं को आर्थिक सहायता पेंशन के रूप में उपलब्ध कराती है इस योजना के तहत 300 रुपयें राज्य सरकार व 300 रुपयें केंद्र सरकार द्वारा प्रदान कियें जाते है आगे इस लेख जरियें जानंगे कि इस महीने आई हुई विधवा पेंशन कैसे चेक करें, और आप अपने आधार कार्ड की मदद से, मोबाइल से कैसे पेंशन घर बैठे चेक कर सकते है यह भी जानेंगे, कृपया इस लेख में बने रहे –

विधवा पेंशन योजना Highlight 2023

भारत सरकार द्वारा देश की महिलाओं के लियें नरंतर कोई -कोई योजनायें अवश्य चला रही है ऐसे में जो महिलायें निराश्रित व जिनके पति की मृत्यु हो गयी है और अकेले जीवन यापन कर रही है तो उनके लियें विधवा पेंशन योजना को शुरू किया है जिसके तहत महिलाओं को आर्थिक सहायता प्राधान करेगी. जिसके लियें लिएयं पहले आवेदन फॉर्म भरना पड़ता है फिर आप लाभ उठा सकते है आज इस लेख में उत्तर प्रदेश की महिलायें किस प्रकार सूचि में अपना नाम चेक कर सकती है चलियें जानते है –

योजना का नामविधवा पेंशन योजना UP
किसके द्वारा शुरू की गयीउत्तर प्रदेश सरकार द्वारा
विभागसामाज कल्याण विभाग
उद्देश्यनिराश्रित महिलाओं की मदद करना
लाभार्थीविधवा गरीब महिलायें
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
हेल्पलाइन नम्बर1800 419 0001
ऑफिसियल वेबसाइडsspy.up.gov.in 

विधवा पेंशन कैसे चेक करें

  • सबसे पहले एकीकृत सामजिक पेंशन पोर्टल sspy.up.gov.in पर जाएँ
  • होम पेज पर दिख रहे निराश्रित महिला पेंशन के विकल्प पर क्लिक कर दे
  • अब निराश्रित महिला पेंशन का पृष्ट ओपन हो जायेगा जिसमे आप पेंशन सूची वाले बॉक्स पर जायेंगे
  • पेंशन सूची 2022-2023 पर क्लिक कर दे, आपके सामने पूरा ब्यौरा आ जाएगा
  • पेज पर आने के बाद यहाँ पर आपको जिले का नाम, खंड का नाम और गाँव का नाम को चुनना है
  • और फिर आपको पता चल जाएगा की आपका पैसा आया की नही व कब आएगा.

इसे भी पढ़ें –एक मीटर में कितने इंच होते है जाने सही -सही 

विधवा पेंशन योजना को शुरू करने का उद्देश्य –

पति की मृत्यु उपरान्त निराश्रित महिलायें जिनकी आयु 18 व उससे अधिक है उनको आर्थिक सहायता प्रदान कर सम्मानपूर्वक जीवन-यापन करने हेतु सहयोग।

नोट -आपको बता दे कि पेशन सूची देखेने के लियें किसी भी आधार कार्ड या अन्य दस्तावेज की जरूरत नही है बस आप इस योजना के लियें आवेदन कियें हो या लाभार्थी हो, आप मोबाइल या अन्य किसी डिवाइस के माध्यम लिस्ट में नामा देख सकते है, धन्यवाद.

FAQ 

विधवा पेंशन का लाभ कितनी महिलायें उठा रही है?

लाभार्थी महिलाओं की संख्या 32,62,132 है, जिसके लियें सरकार 967.69 करोड़ रुपये आवंटित कियें है.

विधवा औरतो को कितनी पेंशन मिलती है?

सरकार द्वारा विधवा महिलाओं को प्रति माह आर्थिक सहायता के रूप में ₹500 की पेंशन दी जाती है.

विधवा पेंशन कैसे चेक करें 2023?

आपको sspy.up.gov.in पर जाना होगा फिर निराश्रित महिला पेंशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा.

Read Alsoबुढ़ापा पेंशन कैसे चेक करें 

Leave a Comment