परीक्षा समाप्त होने के बाद सभी विद्यार्थियों को अब अपने रिजल्ट को आने के उत्सकता है, आपको बता दे की आपको परेशान होने की कोई जरूरत नही है क्यों की विश्वविद्यालयों ने अबकी बार परीक्षा के तरंत बाद रिजल्ट जारी कर दिया है, आज इस लेख जरियें जानेगें कि b.a. फर्स्ट ईयर का रिजल्ट कैसे चेक करें –
छात्र व छात्राएं जिन्होंने बीए के तीनो साल(1st, 2nd, 3rd ईयर) 2023 में पेपर दिया है उन्हें अपने परीक्षा परिणाम को देखने की बड़ी उत्सकता है. सरकार द्वारा रिजल्ट को ऑफिसियल वेबसाइड पर रिजल्ट जारी कर दिया गया है, जिसे नीचे बताएं गएँ तरीके से ऑनलाइन घर बैठे देख सकते है चलियें जानते है
B.A1st Year Ka Result 2023-24
राज्यों की सभी यूनिवर्सिटीज के बीए के एग्जाम परीक्षा का आयोजन मार्च से लेकर मई तक चले. जो अब ख़त्म हो चुके है, ऐसे में छात्र -छात्राओं को अपने रिजल्ट की चिंता है कि रिजल्ट कब आयेंगे. आपको बता दे विश्वविद्यालयो द्वारा धीरे -धीरे परीक्षा परिणाम घोषित किया जाने लगा है,
एग्जाम | BA 1st Year Exam |
वर्ष | 2024 |
यूनिवर्सिटी | सभी यूनिवर्सिटी |
एग्जाम डेट | मार्च -अप्रैल में |
किस वर्ग का एग्जाम है | बीए 1st ईयर का रिजल्ट |
b.a. फर्स्ट ईयर का रिजल्ट कैसे चेक करें
- सबसे पहले अपने यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइड पर जाएँ
- फिर उस होम पेज में बीए 1st year की रिजल्ट लिंक को सर्च करें
- इसके बाद B.a. फर्स्ट ईयर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना है।
- अब आपको बॉक्स में रोल नंबर और नाम को फिल करना है
- अब आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा
- आप इसी प्रक्रिया के माध्यम से बीए के किसी भी वर्ग 1st, 2nd, 3rd year का रिजल्ट देख सकते है.
बीए में कितने सब्जेक्ट होते है, जाने पूरी कोर्स की जानकारी
इसे भी पढ़ें -नवोदय का रिजल्ट कैसे चेक करें
🙏 नमस्कार! मेरा नाम शालिनी श्रीवास्तव है, मैं Jankari.Net वेबसाइट पर मुख्यरूप से कीवर्ड रिसर्च और कंटेंट राइटिंग करती हूँ। मुझे सरकारी योजना, करियर व एजुकेशनल टॉपिक पर ब्लॉग पोस्ट लिखना अच्छा लगता है। यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेन्ट कर सकते है।
For Queries mail to – [email protected]