Gfms salary : अतिथि शिक्षक मानदेय 2024, हुई बढ़ोत्तरी देखें सभी वर्गों की सैलरी

MP gfms अतिथि शिक्षक मानदेय: मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक ऐसी योजना है, जिसके तहत सरकारी स्कूलों में रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों को अतिथि शिक्षक के रूप में नियुक्त किया जाता है। जिसमे शिक्षकों को प्रति दिन की हिसाब से हर महीने में सैलरी प्रदान की जाती है ऐसे में इस लेख के जरियें हम जानेंगे कि अतिथि शिक्षक वर्ग 1, 2 व 3 की वर्तमान सैलरी कितनी है तो चलियें जानते है –

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने अतिथि शिक्षकों एक से बढ़कर एक सौगात देते हुए कई बड़ी घोषणाएं की हैं, जिसमे उन्होंने सरकारी शिक्षक भर्ती में अब अतिथि शिक्षको को भी 50 प्रतिशत तक का आरक्षण प्रदान किया जायेगा अर्थात उन्हें प्रतवर्ष 4 अंक और अधिकतम 20 अंक का बोनस मार्क्स दिया जाएगा. आइयें आगे जानते है –

अतिथि शिक्षको की सैलरी कितनी है

MP gfms अतिथि शिक्षक मानदेय: जाने तीनो वर्ग की सैलरी 2024

अतिथि शिक्षक भर्ती के तहत नियुक्त शिक्षकों को प्रतिदिन के हिसाब से मानदेय दिया जाता है। मानदेय की राशि उम्मीदवार के वर्ग के आधार पर निर्धारित की जाती है। जिसमे तीन वर्ग होते है तीनो वर्गों की सैलरी अलग होती है आपको बता दे mp सरकार द्वारा अब मानदेय को दो गुना बढ़ा दिया गया है जो कि यह 1 जुलाई, 2023 से लागू की गयी. जिसमे कुछ पात्रता होनी आवश्यक है

पात्रता एवं शर्ते 

  1. उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
  2. और आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  3. उम्मीदवार को संबंधित विषय में न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए.

अतिथि शिक्षक वर्ग 1 की सैलरी कितनी है?

अतिथि शिक्षक वर्ग 1 की सैलरी 18,000 रुपये प्रतिदिन है। यह राशि 1 जुलाई, 2023 से लागू की गयी. इससे पहले, गेस्ट टीचर वर्ग 1 को 9,000 रुपये प्रतिदिन का मानदेय मिलता था।

अतिथि शिक्षक वर्ग 2 की सैलरी कितनी है?

वर्ग 2 के गेस्ट टीचरों की सैलरी वर्ग 1 के शिक्षकों की सैलरी से थोड़ी कम होती है। मासिक सैलरी की बात करें तो इन्हें 20 से 25 दिन की अधिकतम ड्यूटी मिलती है जिससे अधिकतम मानदेय या सैलरी 14,000 रुपये है। इससे पहले, अतिथि शिक्षक वर्ग 2 को 7,000 रुपये का मानदेय मिलता था।

अतिथि शिक्षक वर्ग 3 की सैलरी कितनी है?

वर्ग 3 की सैलरी 10,000 रुपये प्रतिदिन है। यह राशि 1 जुलाई, 2023 से लागू है। इससे पहले, गेस्ट टीचरों वर्ग 3 को 5,000 रुपये प्रतिदिन का मानदेय मिलता था। और अब शिक्षको को क्लास के हिसाब से नही अपितु महीने के आधार पर मानदेय दिया जायेगा. और कुछ समय पश्चात् इन्हें नियमित भी कर दिया जायेगा.

अतः अतिथि शिक्षक वर्ग 1, 2 और 3 के लिए मानदेय की राशि उम्मीदवार के वर्ग के आधार पर निर्धारित की जाती है। वर्ग 1 के शिक्षकों को सबसे अधिक मानदेय दिया जाता है, उसके बाद वर्ग 2 के शिक्षकों को और सबसे कम मानदेय वर्ग 3 के शिक्षकों को दिया जाता है।

से भी पढ़ें –संकुल के अंतर्गत अतिथि शिक्षकों की सूची देखें  

एमपी में अतिथि शिक्षक का वेतन कितना मिलता है?

MP Guest Teacher वर्ग 1 को  18,000 रुपये प्रतिदिन

MP Guest Teacher वर्ग 2 को  14,000 रुपये प्रतिदिन

MP Guest Teacher वर्ग 3 को  10,000 रुपये प्रतिदिन

इसे भी देखें –यूपी बीसी सखी की सैलरी कितनी है देखें 

अतिथि शिक्षक की आधिकारिक वेबसाइड – आप इस gfms.mp.gov.in  पोर्टल की मदद से आवेदन कर सकते है और आने वाली सभी जरूरी अपडेट के बारे में जान सकते है.

Leave a Comment