भारत में नाबार्ड योजना की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा की गयी . पशुपालन से जुड़े व्यवसाय को बढ़ाने के लिए नाबार्ड बैंक ऋण प्रदान करता है। जो किसान पहले से डेयरी फार्मिंग से जुड़े हैं या जो नया डेयरी व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, इन दोनों के लिए कई प्रकार की लोन स्कीम, NABARD Bank द्वारा चलायी जा रही हैं। इस आर्टिकल में हमने विभिन्न प्रकार की नाबार्ड बैंक लोन स्कीम फॉर डेयरी फार्मिंग व इनका लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज, योग्यता व आवेदन प्रक्रिया के बारे में बताया है कृपया इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें-
भारत सरकार द्वारा संचालित नाबार्ड बैंक का पूरा नाम राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक हैं .यह जो बैंक है इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण समृद्धि को को बढ़ावा देना और इसमें जो सरकारी योजनाये है ग्रामीण विकास के लिए बहुत सारी योजनाये बनाई गयी है जैसे कि- डेयरी उद्दमिका विकास योजना, पूँजी निवेश सब्सिडी योजना, ग्रामीण गोदाम योजना, कृषि एवं विपणन बुनियादी ढाचें, सौर ऊर्जा योजना तो आज हम डेयरी फार्मिंग योजना के बारे में बात करने वाले है कि बैंक से लोन कैसे लें .
डेयरी फार्मिंग के लिए नाबार्ड बैंक की लोन स्कीम 2024 क्या है?
नाबार्ड बैंक लोन स्कीम फॉर डेयरी फार्मिंग: नाबार्ड योजना 2024 राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास के लिए बैंक है जो ग्रामीण विकास के लिए प्रोत्साहित करती है इसके अंतर्गत वे बेरोजगार युवा जो स्वयं की डेयरी खोलना चाहते हैं उन्हें सरकार द्वारा बैंक से कम ब्याज दर पर ऋण मुहैया कराया जायेगा। इस योजना का मुख्य उद्देश्य है की ग्रामीण इलाके में पशुपालन के लिए नागरिको को प्रेरित कर डेयरी फार्मिंग के लिए लोन प्रदान करना .इसका लाभ सभी कृषि काम करने वाली कंपनियां ले सकती है .
योजना का नाम | डेयरी फार्मिंग नाबार्ड योजना |
किसके द्वारा शुरू की गयी | निर्मला सीता रमण द्वारा |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइड | nabard.org |
उद्देश्य | ग्रामीण विकास को बढ़ावा देना और बेरोजगारी को कम करना |
डेयरी फार्मिंग के लिए नाबार्ड बैंक लोन लेने से कितना प्रतिशत की छूट मिलती है-
सबसे पहले तो जो व्यक्ति ग्रामीण विकास हेतु काम करना चाहता है, नाबार्ड बैंक उसी को लोन प्रदान करता है जैसा की इसके पूरे नाम से ही पता चलता है National Bank For Agricuture and Rural Development तो इसका लाभ लेने के कोई भी व्यक्ति लाभ ले सकता किसान हो, किसानो का समूह हो, सहकारी संस्था हो, साथी किसान के हित में काम करने वाली कोई भी संस्था इत्यादि .
- इस पर की सब्सिडी दी जाती है नाबार्ड सामान्य वर्ग को 25%, 10%, 40%तक का सब्सिडी मिलता है जितने भी EWS कैटोगरी में आते है
- वंही अनुसूचित जाति, जनजाति 50%, 10%, 40%का सुब्सिदी देते है अलग- अलग कैटगरी में
डेयरी फार्मिंग के लिए नाबार्ड से कितना लोन मिल सकता है?
राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक डेयरी फार्म खोलने के लिए एससी को 33.33 फीसदी अनुदान देती है। 6 लाख रुपए का लोन मिलता है। इसमें उन्नत किस्म के न्यूनतम 2 पशु और अधिकतम 10 पशु लेने होते है। अधिकारीयों के मुताबिक 5 लाख 30 हजार रुपए का लोन मिलता है।
नाबार्ड बैंक से लोन लेने हेतु डेरी फार्मिंग के लियें पात्रता
- राशन कार्ड
- आधार कार्ड
- दो पासपोर्ट फोटो
- कक्षा पांचवीं की मार्कशीट व कक्षा 8वीं की मार्कशीट की छायाप्रति
नाबार्ड बैंक से लोन लेने की प्रक्रिया या लाभ कैसे प्राप्त करें –
- लोन लेने से पहले यह निर्णय लेना होता है कि किस योजना से लोन लेना चाहते है आप जिस भी योजना के लिए लोन लेना चाहते उसमे आपको अनुभव होना जरूरी होता है उसके लिए प्लानिंग करनी होती है . यदि आप पशुपालन के लिए लोन लेना चाहते है तोपशुपालन में .
- पशुपालन सम्बन्धी लोन लेने के लिए पशु चिकित्सा अधिकारी से संपर्क करना होगा . फिर आपके पास जितने भी पशु है उसका रिपोर्ट बनवायेगा, पशु के चेकअप होने के बाद वो अपना एक फॉर्म fill करके देगा आपको उस फॉर्म को फिल्ल करने के बाद आपको जो भी ग्रामीण बैंक या सहकारी बैंक वंहा पर आपका फॉर्म जाएगा, फॉर्म चेक होने के बाद में आपका फॉर्म नाबार्ड को साइन करेगी. नाबार्ड उस फॉर्म को पूरी तरह चेक करता है कि आपके डाक्युमेंट्स सही है या नही .
- अगर आप लोन लेने के योग्य है तो नाबार्ड आपको लोन सेंशन कर देता है जो की आपके सहकारी बैंक में आता है जो पैसा आपको मिलने वाला है उसे आपके बैंक भेज दिया जाता है फिर बैंक पैसा आपके खाते में ट्रान्सफर करती है .
- जो पैसा ट्रांसफर होता है सब्सीडी के साथ में ट्रांसफर होता है .
इसे भी देखे- पशुपालन लोन कैसे प्राप्त करें पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया क्या है जाने
प्राप्त नाबार्ड बैंक का लोन चुकाना कैसे होता है?
जो लोंन हमें नाबार्ड के द्वारा प्रदान होता है उस लोन की राशि 9 से 10 साल में आपको वापस चुकानी होती है .इस लोन के लेने के बाद 5 से 6 महीने बाद किस्तों के रूप में अपना लोन चुका सकते है .
आवश्यक जानकारी– आप जो भी लोन लेते है उसके पहले आपको यह जानना जरूरी है की नाबार्ड से लोन कैसे मिलता है कैसे चुकाना होता है तभी आप लोन लेंगे तो सही रहेगा .
इसे भी पढ़ें –नाबार्ड बैंक से कैसे मिलती है 50% तक की सब्सिडी
डेयरी फार्मिंग में पशुपालन के लिए ऋण चाहिए
Sar mujhe nabard mein pashupalan ke liye loan chahie
Sar mujhe loan chahie
Sar mujha loan mil sakta ha passu palana ka leya
I want to start dairy farm how I get loan for dairy
Mera naam Shiv Kumar hai main deri form kholna chahta hun mere pass paise ki Kami hai isliye loan Lena chahta hun
Yes my name Ajay i am interested dairy farming
Dhairy Farming ke liye loan application
Dear sir मे राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले से हु मुझे डेयरी फार्म (पशुपालन) के लिए लोन लेना है
Mujhe bakri palan ke liye loan chahiye
Mujhe dairy lon Lena he pr Bank lon nhi de Rahi Bank of india
Bank bale yh bolte kcc hona chahiye bank me tb milega loan nhi to nhi milega
Deary form ke liye lone chahiye
मेरा नाम योगेश कुमार है मेरी ग्राम टप्पल खैर तहसील जिला अलीगढ़ में मेरे पास 9 bigha का जमीन है जिसमें मैं cow और भैंसों को लेकर डेरी फार्मिंग शुरू करना चाहता हूं, मुझे कुछ लोन की आवश्यकता है क्या मुझे इस पूरे प्रोग्राम की मालूम पड़ सकती है