इस आर्टिकल में जानंगे कि यदि किसी व्यक्ति की बैंक से लोन लेने के बाद अगर कर्जदार की मौत हो जाती है, तो बैंक ऐसे स्थिति में किन लोगों से लोन की वसूली करता है. KCC योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों के मेहनत की फसलो में होने वाले नुकसान से बचाना और साथ ही किसानो की आय में वृद्धि करना और फसलों को बेहतर बनाना है।तो आप नें कभी सोचा है कि केसीसी कर्ज धारक की मृत्यु पर क्या नियम होते हैं, जो आपको जानना बहुत जरूरी है, तो चलिए जानते है पूरी प्रक्रिया विस्तार से-
किसान क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले लोन की लिमिट –
क्रेडिट कार्ड बनवाना पहले के हिसाब से अब काफी सरल है. आपको बता दें कि किसानों को इस कार्ड की मदद से 3 लाख तक का ऋण आसानी से मिल जाता है, इसके लिए आपको कोई जमीन, एफडी या अपनी कोई संपत्ति गिरवी रखने की जरूरत नहीं है। यह लोन लेने वाले की आय, क्रेडिट स्कोर, मौजूदा ऋण और प्री-पे हिस्ट्री आदि के आधार पर कार्ड की क्रेडिट सीमा निर्धारित करता है।
इस लोन पर किसानों को 7 फीसदी ब्याज दर मिलता है. इस 7 फीसदी में से सरकार 1.5 फीसदी पर सब्सिडी मिलती है. वहीं जो किसान समय पर इस लोन को चुका देते है उन्हें 3 फीसदी ब्याज दर में छूट मिलती है. इस तरह किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड पर 3 लाख का लोन लेने पर केवल 4 फीसदी ब्याज दर पर लोन मिलता है.
Also Read: मनरेगा पेमेंट लिस्ट 2023
केसीसी कर्ज धारक की मृत्यु पर नियम 2023-24
किसान क्रेडिट कार्ड धारक की मृत्यु होने पर क्या होता है सबसे पहले कर्जदार किसान की मृत्यु हो जाती है उसके उत्तराधिकारी की जिम्मेदारी बनती है उस किसान का लोन भरे. इसलिए बैंक कुछ लीगल एक्शन ले सकती है, सबसे पहले यह जानना जरूरी है की लोन 2 होते है सुरक्षित और असुरक्षित . सुरक्षित लोन लेने पर आपको कोई संपत्ति गिरवी रखनी पड़ती है जैसे- कृषि से सम्बंधित लोन लिया तो आपको अपनी जमीन पर लोन लेंगे .
असुरक्षित लोन में कुछ गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं होती है ऐसा लोन ज्यादातर बिजनेसमैन लोग लेते है .KCC या कृषि लोन सुरक्षित लोन के रूप में बैंक देती है . यदि आवेदक लोन चुकाने में असमर्थ है तो बैंक तीन तरह के एक्शन लेती है .
रिकवरी एजेंट- लोन न चुकाने पर सबसे पहले बैंक रिकवरी एजेंट को आपके क्षेत्र में भेजेगा या फ़ोन करेगा
नोटिस- उसके बाद आप 3 या उससे अधिक क़िस्त नही भर पाते तो तो बैंक आपके घर में नॉटिक भेजती है
Settlement के आप्शन देना- यदि आप नोटिस का जवाब देते है तो ऐसे आपको लोन की अवधि बढ़ा दी जाती है
Auction of property –अगर कोई ग्राहक या उसका वंशज पैसे नही चुकता है तो उस स्तिथि में बैंक अंतिम में कानूनी प्रक्रिया का सहारा लेती है और उस प्रॉपर्टी या जमीन को जिस पर किसान ने लोन लिया है उसको नीलाम करती है।
Also Read: मुख्यमंत्री आवास योजना की नई लिस्ट
KCC लोन के लिए अप्लाई करने के लिए डॉक्यूमेंट्स-
- वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card)
- आधार कार्ड (Aadhaar Card)
- ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
- पासपोर्ट (Passport)
- किसान के जमीन के कागज
किसान क्रेडिट कार्ड लोन के लिए आवेदन करने का तरीका
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आप किसी बैंक में जाकर ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको बैंक में जाकर एप्लीकेशन भरना (KCC Application Form) होगा. इसके साथ ही सारी दस्तावेज जमा करने होंगे। फिर बाद में बैंक आपके सारे दस्तावेजों को क्रॉस वेरीफाई करेगा. इससे आपको किसान क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा. इसके अलावा आप केसीसी के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
Also Read: सुकन्या योजना में 15 वर्ष तक ₹ 1000 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा?
🙏 नमस्कार! मेरा नाम शालिनी श्रीवास्तव है, मैं Jankari.Net वेबसाइट पर मुख्यरूप से कीवर्ड रिसर्च और कंटेंट राइटिंग करती हूँ। मुझे सरकारी योजना, करियर व एजुकेशनल टॉपिक पर ब्लॉग पोस्ट लिखना अच्छा लगता है। यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेन्ट कर सकते है।
For Queries mail to – [email protected]