सुकन्या योजना में 15 वर्ष तक ₹ 1000 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा

आज के आधुनिक युग में हर अभिभावक अपना बेटा हो या बेटी सबकों को अच्छी व उच्च शिक्षा देना चाहते है ऐसे में उनके उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हर कई बचत योजनाओं में निवेश भी करते है . इन्ही बातो को ध्यान में रखते हुए बेटियों के उज्जवल भविष्य को देखते हुए केंद्र सरकार बेटी बचाओं, बेटी पढाओ स्कीम के अंतर्गत सुकन्या समृध्दि योजना का शुभारम्भ किया गया है जिसका लाभ भारत की बेटियों को मिलेगा

इस योजना  के तहत माता- पिता को बेटी के जन्म के बाद SSY का खाता खुलवाना पड़ता है फिर 15 सालों तक लगातार हर महीने रूपया जमा करना होता है. तो आज जानंगे की यदि हम सुकन्या योजना में 15 सालों तक ₹1000 जमा करेंगे तो कितना मिलेगा? और कितना रूपया जमा करना होता है –

सुकन्या समृद्धि योजना: 15 वर्ष तक ₹ 1000 जमा करेंगे तो कितना मिलेगा?

भारत सरकार ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के अंतर्गत बेटियों के भविष्‍य को सुरक्षित करने के लिए सुकन्‍या समृद्धि योजना को चलाई यदि कोई भारत का नागरिक अपने 10 वर्ष से कम उम्र के बेटी के लिए इस योजना के तहत निवेश करता है तो उसे 8 % का ब्याज मिलेगा और 15 सालो तक मनी जमा करनी होती है इसमें कम से कम 250 रुपये हर महीने और सालाना 1.50 लाख रुपए निवेश किए जा सकते हैं. जिसमे आप 21 साल बाद रूपया ब्याज सहित निकाल सकते है .

आप बेटी के जितने कम उम्र होने पर खातें में रूपया जमा करेंगे. बेटी के उतनी ही जल्दी योग्य रकम को इस्तेमाल कर पायंगे. यदि आप अपने बेटी के जन्म के तुरंत बाद SSy खाता में रूपया डालेंगे तो आपके बेटी के 21 वर्ष होने तक बहुत रूपया इकठ्ठा हो जाएगा जिससे बेटी उच्च शिक्षा पा पाएगी. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि 1000, 2000, 3000 या 5000 रुपए, कितने मासिक निवेश पर आपको कितना मुनाफा होगा.

इसे भी पढ़ें – SBI से 50000 तक का लोन कैसे मिलता है  

सुकन्या योजना में 15 वर्ष तक ₹ 1000 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा?

इस यजना के अंतर्गत 1000 जमा करते है तो एक साल में 12 हजार रुपये जमा हुए. SSY कैलकुलेटर के मुताबिक 15 सालो में आप कुल 1, 80,000 रुपये निवेश करेंगे 8% ब्याज के हिसाब से 5,58 हजार 407 रुपए मिलेगा, इसी तरह 21 वर्ष की मेच्योरिटी के बाद 5,58,407 रुपये मिलेंगे. जिससे आप बेटी को पढ़ा सकते है, उसे आत्म निर्भर बना सकते है या रूपया जमा रखे जिससे पैसे पर ब्याज चढ़ेगा .

Read also –सुकन्या समृद्धि योजना में अकाउंट बलेंस कैसे चेक करें

Highlights of Sukanya Samriddhi Yojna 2023 

योजना का नामसुकन्या समृद्धि योजना
किसके द्वारा शुरू की गयीमाननीय नरेंद्र मोदी जी द्वारा
आधिकारिक वेबसाइडwww.nsiindia.gov.in
लाभार्थीभारत की गरीब वर्ग की बालिकाएं
उद्देश्यबेटियों की उच्च शिक्षा और उज्जवल भविष्य का निर्माण
ब्याज दर7.6 %प्रतिवर्ष( हर चार महीने पर, वित्तीय वर्ष )
न्यूनतम जमा करने की राशि250, 1000
मिच्योर्टी पीरियडजब तक बेटियां 21 वर्ष या 18 वर्ष की नही हो जाती

Read Also – डेयरी फार्मिंग के लिए नाबार्ड की लोन स्कीम क्या है

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए योग्यता –

  • ssy में खाता खुलवाने के लिए बेटी की उम्र 10 वर्ष से कम होनी चाहिए .
  • एक परिवार केवल घर की दो बेटियों का ssy खाता खुलवा सकता है .

खाता खुलवाने से पहले जरूर जाने सुकन्या समृद्धि योजना के नुकसान 

Leave a Comment