अवध विश्वविद्यालय बीएड प्रथम वर्ष परीक्षा फॉर्म कैसे भरें 2023, RMLAU B ED 1st year examination form

राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय जो सभी विद्यार्थियों के लियें ऑनलाइन एग्जाम फॉर्म जारी कर दिया है जिन विद्यार्थियों ने वर्ष 2023 में यूपी बीएड एंट्रेंस का एग्जाम देकर बीएड प्रथम वर्ष में एडमिशन लिया था. उनके लियें जुलाई 2024 में B ED 1st year फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जो आज इस लेख जरियें जानेंगे कि RMLAU B ED 1st year examination form कैसे भरें. कृपया इस लेख को पूरा पढ़ें –

अवध विश्वविद्यालय बीएड प्रथम वर्ष परीक्षा फॉर्म 2024 

अवध विश्वविद्यालय से बीएड कर विद्यार्थियों को बेसब्री से इन्तजार था कि बीएड प्रथम वर्ष का फॉर्म कब भरा जाएगा. जो अब इन्तजार ख़त्म हुआ ramlau ने अपनी आधिकारिक पोर्टल पर परीक्षा फॉर्म जारी कर दिया है. अब वे आसानी से ramlu की ऑफिसियल वेबसाइड rmalu.ac.in पर जाकर परीक्षा फॉर्म 2023 -24 भर सकेंगे जिसकी स्टेप-स्टेप प्रक्रिया नीचे बतायी गयी है. आइयें जानते है बीएड 1st इयर के नोटिफिकेशन की जानकारी –

नयी अपडेट  – उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने बीएड प्रथम वर्ष व द्वितीये वर्ष का परीक्षा फॉर्म भरने की डेट घोषित कर दिया गया है जो कि आप जून  से लेकर 3 जुलाई 2024 तक फॉर्म भर सकते है. हो सकता है विद्यार्थियों के लियें 3 जुलाई से आगे तक परीक्षा फॉर्म भरने का मौका दिया जाएँ. लेकिन कोशिश करें की फॉर्म 17 जुलाई 2024 तक भर जाएँ.

RMLAU B ED 1st year examination form कैसे भरें-

  1. परीक्षा फॉर्म भरने के लियें सबसे पहले RMLAU की ऑफिसियल वेबसाइड rmlau.ac.in जाएँ
  2. अब वेबसाइड ओपन हो जाएगा जिसमे आपको नीचे की तरफ आना है,
  3. bed first year examination form 2023
  4. जहाँ पर आपको मिलेगा studens corner में कई बॉक्स दिखेंगे, जिसमे आपको Examination Form वाले बॉक्स पर क्लिक करना है.
  5. जैसे आप क्लिक करते है नए पेज पर नीचे आने पर online Examination का बॉक्स बना हुआ है जिसमे आपको collage exam filling 2024 पर क्लिक करना है 
  6. click करते ही आपके सामने सभी Examination form का इंटरफेस खुलकर सामने आ जाएगा
  7. जिसमे आपको अपना वाले Fill Examination form B.ED/M.ED (part ONE Regular- Till 17 Jul-2024  11:59 pm) पर क्लिक कर देना है,
  8. जैसे आप क्लिक करते है आपको UIN नंबर और DOB(date of birth) डालना है फिर सबमिट कर देना
  9. अब आपके सामने पूरी course detial आ जायेगी ये डिटेल्स क्या है जो आपने UIN में डाला है,सारी चीजे आपकी फिल रहेगी यहाँ पर आपको एडिट नही करना है.
  10. अब आपको इस पेज के सबसे लास्ट में आना है, जहाँ पर आपको subjects/paper(s)Details पर जाना है इसमें आपको अपने ऑप्शनल सब्जेक्ट सिलेक्ट करने है
  11. यहाँ पर आपको faculty of एजुकेशन पर क्लिक करना है फिर आपको add paper पर क्लिक करना है
  12. अब आपके सामने सारे सब्जेक्ट के नाम आ जायेंगे, यहाँ पर आपको अपने दो ऑप्शनल सब्जेक्ट पर क्लिक करना है
  13. आपने जो ग्रेजुवेशन में सब्जेक्ट लिया है उसी के हिसाब से सब्जेक्ट को सिलेक्ट करें
  14. उम्मीद है यह प्रक्रिया आपको समझ में आई होगी यदि नही आई तो कमेन्ट बॉक्स में अवश्य सेयर करें, जय हिन्द दोस्तों। 

इसे भी पढ़ें बीएड 2nd year subjects name in hindi

????  बीएड की काउंसलिंग कब से शुरू है जाने ऑनलाइन प्रक्रिया 

अक्सर पूछें जाने वाले प्रश्न 

 Rmlau बीएड फर्स्ट ईयर  का फॉर्म भरने के लियें किस वेबसाइड पर जाएँ?

rmlau.ac.in पर जाएँ और स्टूडेंट्स कार्नर में जाकर एग्जामिनेशन फॉर्म पर क्लिक करना होगा. आप इस आर्टिकल में बताएं गएँ प्रक्रिया से फॉर्म भर सकते है.

राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय बीएड 1st year एग्जाम फॉर्म भरने की फीस कितनी है?

यदि बात करें एग्जाम फीस के बारें में तो 2500 से 2800 के बीच में b.ed exam फॉर्म फीस देनी पड़ती है 

बीएड 2nd year परीक्षा फॉर्म भरने की फीस कितनी है 

2710 रुपयें.

मोबाइल नंबर से pF कैसे चेक करें? जाने तरीका 

Leave a Comment