देश के किसानो को कोई तकलीफ न पंहुचे इसके लियें केंद्र व राज्य सरकार नयी -नयी योजनाओं का संचालन करती रहती है, इसी बीच छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के जयंती के शुभ अवसर पर राजीव गांधी किसान न्याय योजना को शुरू किया. जिसके तहत 20 अगस्त 2023 को पूरे राज्य के किसानो को दूसरी किस्त के रूप में 1895 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी जायेगी
आज इस लेख में राजीव गांधी किसान न्याय योजना की दूसरी क़िस्त की पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे व घर बैठे ऑनलाइन देखने का तरीका भी जानेंगे तो कृपया बने रहें इस आर्टिकल में
राजीव गांधी किसान न्याय योजना 2023
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती को राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार द्वारा ‘सद्भावना दिवस‘ के रूप में मना रही है. तथा जन्मदिवस के अवसर पर 24 लाख 30 हजार किसानो को किसान न्याय योजना का पैसा दिया जाएगा, इस योजना में 14 फसलों पर आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। जो कि धान, मक्का, सोयाबीन, मूंगफली, तिलहन, अरहर, मूंग, उड़द, कुलथी, राम तिल, कोदो, कुटकी, रागी और गन्ना, केला, पपीता आदि की फसल लगाने वाले के खाते में 1810 करोड़ रूपए ऑनलाइन भेजे जायेंगे.
इन लोगो के खाते में इतना पैसा किया जायेगा ट्रान्सफर
वर्ष 2020-21 के बजट को पेश करते हुए इस योजना की शुरुआत की गयी जिसमे जिन वर्गों के लोगो को जितना राशि आवंटित की जा रही है, निम्नलिखित है –
धान उत्पादक किसानों के बैंक खातों में 1,500 करोड़ रुपए ई-ट्रांसफर किये जायेंगे |
गन्ना उत्पादक किसानो के बैंक खातो में 22 करोड़ रुपयें ट्रांसफर कियें जायेंगे |
इसके अलावा पशुपालकों एवं संग्राहकों से क्रय किये गए गोबर तथा गोठान समितियों एवं गोधन न्याय योजना 9.65 करोड़ रु प्रदान कियें जायेंगे. |
महिला स्वयं सहायता समूहों को कुल 9.03 करोड़ रुपए राशि का ऑनलाइन ट्रांसफर किया। |
राजीव गांधी किसान न्याय योजना दूसरी किस्त 2023
जिन लोगो ने इस योजना के तहत आवेदन किया है उसी को इस योजन अका लाभ मिलेगा यदि अप आवेदन प्रक्रिया जानना चाहते है व दूसरी क़िस्त कब तक आएगी जानना चाहते है तो आप को छतीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा जारी कियें वेबसाइडrgkny.cg.nic.in पर जाकर उसमे बताएं गएँ दिशा -निर्देश के माध्यम से आवेदन व अपना नाम भी चेक कर सकते है.
इसे भी देखें –फसल बीमा योजना छत्तीसगढ़ की जिलेवार सूची
राजीव गांधी योजना का लाभ कैसे उठाएं?
सबसे पहले आपको आवेदन करना है जिसके लियें निजी बैंक खाता व आधार कार्ड से लिंक होना चाहियें
राजीव गांधी योजना का पैसा कब मिलेगा?
सरकार 20 अगस्त को सबके बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर कर दिया है.
इसे भी पढ़ें –किसान कर्ज माफ़ी लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें
🙏 नमस्कार! मेरा नाम शालिनी श्रीवास्तव है, मैं Jankari.Net वेबसाइट पर मुख्यरूप से कीवर्ड रिसर्च और कंटेंट राइटिंग करती हूँ। मुझे सरकारी योजना, करियर व एजुकेशनल टॉपिक पर ब्लॉग पोस्ट लिखना अच्छा लगता है। यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेन्ट कर सकते है।
For Queries mail to – [email protected]