क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं? अप्लाई से पहले जरुर जाने

कपड़ों की शौपिंग से लेकर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की शौपिंग पर कई तरह के ऑफर हमे क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ही मिलते है। अलग – अलग प्रकार के क्रेडिट कार्ड पर अलग – अलग ऑफर दिए जाते है। क्या आप जानते है कि क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं? हमारे इस आर्टिकल मे आपको इसी के बारे मे बताया जाएगा की क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते है ? और इन सभी प्रकार के क्रेडिट कार्ड के क्या – क्या उपयोग होते है। आइये जानते है इन सब के बारे मे विस्तार से।

क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं?

क्रेडिट की प्रकृति के आधार पर अगर हम क्रेडिट कार्ड के प्रकार की बात करे तो यह मुख्य रूप से 8 प्रकार के होते है। इन 8 प्रकार मे कई क्रेडिट कार्ड केवल बिज़नस के लिए होते है तो कुछ पर्सनल इस्तेमाल के लिए होते हैं।

क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं

इसे भी पढ़ें – प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना

क्रेडिट कार्ड के यह 8 प्रकार इस प्रकार हैं –

  • ट्रेवल क्रेडिट कार्ड
  • फ्यूल क्रेडिट कार्ड
  • रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड
  • शौपिंग क्रेडिट कार्ड
  • सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड
  • एंटरटेनमेंट क्रेडिट कार्ड
  • शून्य वार्षिक शुल्क क्रेडिट कार्ड
  • प्रीमियम क्रेडिट कार्ड

यह सभी क्रेडिट कार्ड अपने आप मे अलग – अलग प्रकार के होते है। इन सब के बारे हम विस्तार से आगे समझने की कोशिश करते है।

ट्रेवल क्रेडिट कार्ड

जैसा की नाम से ही पता चलता है यह ट्रेवल के समय बुक होने वाले टिकेट और इसके अलावा और भी कई तरह के ट्रांसपोर्ट से सम्बंधित बूकिंग करने के लिए काम मे आता है। अगर इस क्रेडिट कार्ड से आप कोई होटल, ट्रेन टिकट या बस टिकट इत्यादि बुक करते है तो उसमे आपको काफी अच्छा फायदा और रिवॉर्ड दिया जाता है।

इसके अलावा इस क्रेडिट के माध्यम से बुकिंग करने पर इसमे आपको Cashback भी दिया जाता है जिसका उपयोग आप अगली बुकिंग मे कर सकते है।

इसे भी पढ़ें – व्यवसाय कर्ज योजना से लोन कैसे ले सकते हैं?

फ्यूल क्रेडिट कार्ड

अगर आप credit card से फ्यूल और पेट्रोल, डीजल से लेना चाहते है तो उसके लिए आप इस कार्ड का का इस्तेमाल जरुर करे। अगर आप ट्रेवलिंग के शौकीन है तो इस क्रेडिट कार्ड से अपनी बाइक और कार्ड मे फ्यूल लेने पर इस पर आपको काफी अच्छा कैशबैक और बौनस मिलता है जिनका इस्तेमाल आप और भविष्य मे फ्यूल लेने मे कर सकते है। इसके अलावा इस क्रेडिट कार्ड से आपको सरचार्ज मे भी छूट दी जाती है।

रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड

अगर आप ज्यादातर शौपिंग ऑनलाइन करते है तो उन सब का Transaction Online करते है तो उसके लिए आपको इस क्रेडिट कार्ड से काफी अच्छा प्रॉफिट मिल सकता सकता है। रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड से आपको Online Shopping करने पर अच्छा कैशबैक और रिवॉर्ड दिया जाता है जिसका इस्तेमाल आप वापस शौपिंग करने मे कर सकते है।

शौपिंग क्रेडिट कार्ड

अगर किसी को शौपिंग करने का शौक है और इस पर भी रिवॉर्ड और पॉइंट कमाने चाहते है तो उसके इस प्रकार के शौपिंग credit card का इस्तेमाल कर सकते है। अमेज़न, फ्लिप्कार्ट और सनेपडील जैसी वेबसाइट से soping करने पर और इस क्रेडिट कार्ड से शौपिंग करने से इस पर आपको कई तरह के पॉइंट और क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड मिलता है जिसक इस्तेमाल आप और ज्यादा शौपिंग करने मे कर सकते है।

सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड

अगर आपकी किसी बैंक मे FD या Fix deposit है तो उस स्तिथि मे आप बैंक से एक Secured Credit Card ले सकते है। इस प्रकार के credit card से आपको अच्छे ब्याज के ऑफर भी मिलते है। इस तरह के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर के आप अपनी सिबिल को ठीक कर सकते है। इस तरह का क्रेडिट कार्ड केवल FD पर ही मिलता है।

Entertainment Credit Card

अगर आप मूवी देखे के शौकीन है तो उसके लिए आप बैंक से इस तरह के क्रेडिट कार्ड ले सकते है। इस प्रकार के क्रेडिट कार्ड के माध्यम से NetFlix जैसे OTT प्लेटफार्म पर और इसके अलावा इस तरह के कई प्लेटफोर्म पर कई तरह के ऑफर दिए जाते है।

इसे भी पढ़ें – मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना

जीरो शुल्क क्रेडिट कार्ड

इस तरह का credit card बैंक अपने कुछ चुनिन्दा ग्राहकों को देती है। इस क्रेडिट कार्ड की मदद से ग्राहक शौपिंग इत्यादि कई चीज़े कर सकते है। इसके अलावा इस तरह के कार्ड से एटीएम से पैसे निकालने पर किसी भी तरह का कोई शुल्क नही लगता है। इस तरह के कार्ड लगभग हर बैंक देती है।

प्रीमियम क्रेडिट कार्ड

इस तरह के कार्ड का इस्तेमाल काफी कम लोग करते है। इस कार्ड से एयरलाइन और कई टिकट बुकिंग करने पर आपको कई तरह के रिवॉर्ड और पॉइंट मिलते है। इस कार्ड के माध्यम से खरीदी करने पर इस कार्ड धारक को कई तरह के पॉइंट और बेनिफिट दिए जाते है।

यह है क्रेडिट कार्ड के कुल 8 प्रकार। इन सभी कार्ड का इस्तेमाल अच्छी सिबिल वाला बैंक का ग्राहक कर सकता है।

क्रेडिट कौन देता है? ये हैं क्रेडिट कार्ड देने वाले बैंक –

अगर आप credit card लेना चाहते है तो उसके लिए आपको अपनी बैंक से संपर्क करना होता है। आपका जिस बैंक मे सेविंग या करंट बैंक अकाउंट है वो बैंक आपको काफी अच्छे ऑफर पर क्रेडिट कार्ड की सुविधा देती है।

भारत मे credit card वैसे तो सभी बैंक देती है। बावजूद इसके यह कुछ सामान्य बैंक है जो क्रेडिट कार्ड की सुविधा देती है। कुछ बैंकों के नाम इस प्रकार है –

  • SBI बैंक
  • ICICI बैंक
  • HDFC बैंक
  • Yes बैंक
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • बैंक ऑफ बड़ौदा
  • HSBC बैंक
  • बजाज फिनसर्व
  • अमेरिकन एक्सप्रेस
  • कोटक महिंद्रा बैंक
  • ऐक्सिस बैंक
  • इंडसइंड बैंक
  • सिटी बैंक
  • स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक
  • RBL बैंक

इसे भी पढ़ें –  अपने गांव का नाम गूगल पर कैसे जोड़ें?

Leave a Comment