देश की बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) चलाई जाती है. ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के अंतर्गत इस योजना को शुरू किया गया है. कोई भी भारतीय नागरिक अपनी 10 वर्ष के कम उम्र की बेटी के लिए इसमें निवेश कर सकता है. इस स्कीम में लगातार 15 सालों तक आपको निवेश करना होता है. इसके बाद अगले छह साल तक ये अकाउंट जारी रहता है और 21 साल में अकाउंट मैच्योर हो जाता है और आपको 2023 केंद्रीय बजट से 8 फीसदी ब्याज के साथ पैसा मिल जाता है
सुकन्या समृद्धि योजना: सुकन्या योजना में 3000 जमा करने पर कितना मिलेगा
सुकन्या समृद्धि योजना में 3000 रुपये हर महीने जमा करने पर कुल 16 लाख 75 हजार 222 रुपये मिलेंगे. यह अमाउंट वार्षिक ब्याज दर 8 प्रतिशत के अनुसार है. चूँकि सरकार इस योजना की ब्याज दरें भविष्य में बदल भी सकती है इसलिए मिलने वाली धन राशि कम या जादा भी हो सकती है.
आपको बतादें इस योजना में खाता बेटी के नाम से खुलवाया जाता है, इसमें अभिभावक केयरटेकर के रूप में बेटी की आयु 18 वर्ष होने तक निवेश करते हैं, उसके बाद खाता बेटी के नाम पर सिफ्ट हो जाता है.
सुकन्या योजना में 15 वर्ष तक ₹ 3000 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा?
यदि आप खाता खुलवाते है और 15 वर्ष तक 3000 जमा करना चाह्ते है तो येह्योज्नापके लियें बेस्ट है क्युकी साल 2023 से ssy ब्याज दर 7.6 से 8% हो गया है इस प्रकार आपको 16 लाख 75 हजार 222 रुपयें मिल जायेंगे.
ssy में खाता खुलवाने की तारीक से 15 साल तक पैसों का निवेश महीने में एक बार या सालाना किया जा सकता है. परन्तु पैसो को आप 21 वर्ष बाद निकलवा सकते है. 16 वें साल से 21 साल तक कोई निवेश नहीं करना होता. खाता चालू रखने के लिए अभिभावक को सालाना कम से कम 250 रुपये और अधिकतम 1 लाख 50 हजार रुपये डालना अनिवार्य होता है
आप सुकन्या योजना में अकाउंट खुलवा कर 250, 500, 1000, 2000 तक भी खाता खुलवा सकतें यह योजना कम आय वर्ग वाले सदस्यों के लियें अच्छी है
???? ssy में 250 जमा करने पर कितना मिलेगा जाने पूरी प्रक्रिया –