parivarik labh status: पारिवारिक लाभ योजना पेमेंट और आवेदन की स्थिति चेक करें –

हमारें समाज में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर लोगो के लिए सरकार निरंतर उन्हें आर्थिक मदद देने का प्रयास करती है, इसी बीच उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा मुखिया की अचानक मृत्यु हो जाने पर मुखिया विहीन परिवारों के लिए राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना को शुरू किया है. जिसके अंतर्गत up सरकार परिवार को 30,000 रुपयें की आर्थिक मदद देती है.

parivarik labh status: आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानंगे की जिन परिवारों ने इस योजना 2023 के लिए आवेदन किया था उनका पैसा आया की नहीं. इस लेख में बताएं गएँ स्टेप्स के माध्यम से आप पारिवारिक लाभ योजना का पैसा कैसे चेक करें ? जान पायेंगे, जिसे आप इस लेख के माध्यम से ऑनलाइन मोबाइल पर देख सकते है. जिसकी स्टेप-स्टेप प्रक्रिया आपको नीचे बताई गयी है.

पारिवारिक लाभ योजना क्या है

इस योजना के तहत गरीब परिवार की मुखिया की यदि किसी कारण वस अकाल मृत्यु हो जाती है तो up की योगी सरकार द्वारा आर्थिक सहायता दी जाती है.

जैसा कि हम लोगो को पता है भारत एक कृषि प्रधान पुरुष प्रधान देश है जहाँ पर आधे से ज्यादा किसान है और जो कृषि से ही उनकी रोजी रोटी चलती है यदि अचानक घर के मुखिया की मृत्यु हो जाती है, तो एक औरत के ऊपर दुखो का पहाड़ टूट जाता है. इन्ही सब बातो को ध्यान में रखते हुए सरकार ने एकमुश्त सहायता योजना यूपी राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना की शुरुआत अक्टूबर 2020 में की गयी. जिसमे पहले 20 हजार रुपये दिए जाते थे परन्तु अब इसे बढ़ाकर 30000 कर दिया गया है. यह योजना शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों दोनों के लिए ही लागू की गयी है.

पारिवारिक लाभ योजना का पैसा कैसे चेक करें(parivarik labh status) –

  1. सबसे पहले उत्तर प्रदेश पारिवारिक लाभ योजना की nfbs.upsdc.gov.in पर जाएँ
  2. फिर होम पेज में दिख रहे आधिकारिक वेबसाइट वाले विकल्प पर सिलेक्ट करें
  3. फिर अब आवेदन की स्थिति की पेज में अपना डिस्ट्रिक सिलेक्ट करें, इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर/अकाउंट नंबर सिलेक्ट करके search status पर क्लिक करें.
  4. इसके बाद आवेदक का सभी विवरण और एप्लीकेशन की स्टेटस देख सकते है।
  5. इस प्रकार आप को पता चल जाएगा की आपका पैसा आया कि नहीं आया तो कितना है. पूरा ब्यौरा पता लग जायगा

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ आवेदन की स्थिति UP 

  • सबसे पहले यूपी समाज कल्याण विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट nfbs.upsdc.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर आपको “आवेदन की स्थिति” का ऑप्शन दिखेगा, इस पर क्लिक करें.
  • अब Next Page में अपना District (जिला) और Account Number/Registration Number सेलेक्ट करें.
  • Account Number या Registration Number (जो भी आपने चुना है) डालें तथा Search पर क्लिक करें.
  • क्लिक करते ही आपके आवेदन की स्थिति स्क्रीन पर सामने आ जाएगी.
  • आवेदन के 45 दिन बाद लाभार्थी के अकाउंट में पैसे भेज दियें जाते है. यदि आपका पैसा किसी कारणों से नही आता, तो नीचे दियें गएँ हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है.

UP Parivarik Labh Yojana हेल्पलाइन नंबर 

यदि आपने सही -सही फॉर्म भरा है और आपका पैसा नही आ रहा है या आपको पता करना कि पैसा कब तक आएगा तो आप नीचे बताएं हेल्पलाइन नंबर की सहायता से संपर्क कर सभी समस्याओं की जानकारी प्राप्त कर सकते है. जो इस प्रकार है- 1800-4190001

  • हेल्पलाइन नंबर -1800-4190001

सूर्य नमस्कार का वैज्ञानिक कारण क्या है, कैसे बनता है शरीर को स्वस्थ

पारिवारिक लाभ का पैसा कब आएगा

यदि आपने पारिवारिक लाभ योजना का लाभ लेने के लियें आवेदन किया है. और अब सोच रहें कि पैसकाब आएगा आपको बता दे की परेशान होने की कोई आवश्यकता नही है क्यों आप घर बैठे ऑनलाइन पैसा चेक कर सकते है कि पैसा आया की नही जिसकी स्टेप्स प्रक्रिया इस लेख में बतायी गयी है.

FAQ

पारिवारिक लाभ योजना की लिस्ट कैसे देखें?

आप  http://nfbs.upsdc.gov.in/ पर जाकर जनपद वार सूची को सिलेक्ट कर लिस्ट में नाम देख सकते है 

पारिवारिक लाभ योजन की नयी लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें 

पारिवारिक लाभ में कितना पैसा मिलता है?

30000 रुपयें 

मृत्यु होने पर कितने पैसे मिलते है?

सामान्य मृत्यु पर 45 वर्ष से कम होने पर 75 हजार मिलते है, आयु 45से ऊपर के 25 हजार और किसी दुर्घटना में मृत्यु होने पर 1 लाख की सहायता होती है.

Leave a Comment