आवेदन से पहले जाने प्रधानमंत्री आवास योजना के नियम और शर्तें

प्रधानमंत्री आवास योजना, जो केंद्र सरकार की एक ऐसी योजना है जिसका उद्देश्य जरुरतमंद गरीब परिवारों को पक्के मकान देना है। इस योजना के तहत आवेदन करने से पहले आवेदक को स्कीम के नियम व शर्तें जानना जरुरी है। प्रधानमंत्री आवास योजना के नियम और शर्तें व कुछ अन्य मुख्य बिन्दुओं के बारे मे इस लेख बताया गया है। 

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व शहरी 2023 –

आपको बतादें कि पीएम आवास योजना की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा 25 जून 2015 को की गई थी। इस योजना का उद्देश्य है हर गरीब के पास पक्के मकान की उपलब्धता सुनिश्चित करना। भारत सरकार ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के पात्र लोगों को चिन्हित करके घर बनाने का पैसा बैंक खाते में भेजती है। 

इसे पढ़ें – क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं?

प्रधानमंत्री आवास योजना के नियम और शर्तें जाने –

आवास योजना के तहत आवेदन करने वाले प्रार्थी को इन कुछ नियम और शर्तों को मानना जरूरी होता है। इन शर्तों को मानने के बाद ही वे इस योजना का लाभ ले सकते है। 

  • इस योजना के तहत आवेदन करने वाले प्रार्थी की वार्षिक आय 3 लाख से 6 लाख के बीच मे होनी चाहिए। तो ही उन लाभार्थियों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। 
  • भारत का मूल निवासी ही इस योजना का लाभ ले सकता है। भारत के किसी भी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश मे या भारत से जुड़े किसी भी हिस्से मे रहने वाले लाभार्थी इस योजना का लाभ ले सकते है। 
  • इसके अलावा आवेदक के पास खुद का पक्का मकान नही हो, इस बात का भी विशेष रूप से ध्यान रखा जाएगा। इसके अलावा लाभार्थी ने खुद के नाम पर पहले कोई हाउसिंग योजना का फायदा नही लिया हो। 
  • इसके अलावा आवेदक किसी भी तरह से टेक्स पेयर नही होना चाहिए। अगर कोई लाभार्थी टेक्स दे रहा है तो वो इस योजना से जुड़ा लाभ नही ले पायेगा। 
  • इस योजना का लाभ जरूरतमंद और और गरीबी रेखा के नीचे निवास करने वाले लोगो की दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज –

इस योजना से जुड़ा लाभ लेने के लिए आपके पास यह सभी दस्तावेज होने जरुरी है। इस योजना का संचालन केंद्र सरकार द्वारा किया जाता है यही कारण है की इस योजना के लिए इन दस्तावेजों का होना जरुरी है।

  • आवेदन करने वाले प्रार्थी का पहचान पत्र इस योजना मे आवेदन करने के लिए जरुरी है। पहचान पत्र के तौर पर आप इन सभी दस्तावेजों को लगा सकते है जैसे आधार कार्ड, पेन कार्ड, बिजली बिल इत्यादि। 
  • इसके अलावा आय से जुड़े दस्तावेज भी इस योजना के तहत लगाने जरुरी है जैसे RTI या आपके बैंक खाते का पिछले 6 माह का बैंक स्टेटमेंट
  • आवेदक का भारत के किसी भी राज्य का मूल निवास प्रमाण पत्र भी लगान जरुरी है। 

इसे पढ़ें – सूर्य नमस्कार का वैज्ञानिक कारण 

PM आवास योजना मे आवेदन के समय क्या न करें?

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन करने के दोहरान इन बातों को तो बिलकुल ही न करे। 

  • प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन करने के दोहरान किसी भी जानकारी को गलत न भरे और ना ही 
  • आवेदन करते समय किसी भी तरह की गलत प्रविष्टि नही करे अन्यथा आपको इसका नुकसान हो सकता है। 
  • फॉर्म को ऑनलाइन के माध्यम से ही भरे, इसको किसी भी तरीके से ऑफलाइन मोड के जरिये नहीं भरे। 

PM आवास योजना के लिए योग्यता –

अगर आप प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन करना कहते है तो उसके लिए यह सभी जरुरी दस्तावेजों का होना जरुरी है।

  • आवेदक जो इस योजना के लिए आबेदन करना चाहता है वो भारत का मूल निवासी होना चाहिए। 
  • इसके अलावा इस योजना का लाभ लेने वाले प्रार्थी की वार्षिक आय 3 लाख से 6 लाख के बीच मे होनी चाहिए। 
  • आवेदन करने वाला प्रार्थी इससे पहले किसी भी हाउसिंग योजना का लाभ नही लेना चाहिए। 
  • इसके अलावा इस तरह की किसी भी अन्य अन्य योजना का लाभार्थी नही होना चाहिए। 
  • आवेदन करने वाला आवेदक Tax Payer नही होना चाहिए।
  • इसके अलावा इसमे आवेदन करने वाले प्रार्थी के किसी भी तरह की सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए। 

प्रधानमंत्री आवास योजना, जो केंद्र सरकार की एक ऐसी योजना है जिसका उद्देश्य जरुरतमंद गरीब परिवारों को पक्के मकान देना है। इस योजना के तहत आवेदन करने से पहले आवेदक को स्कीम के नियम व शर्तें जानना जरुरी है। प्रधानमंत्री आवास योजना के नियम और शर्तें व कुछ अन्य मुख्य बिन्दुओं के बारे मे इस लेख बताया गया है। 

इसे पढ़ें – बी एड क्यों करते हैं?

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपना नाम कैसे चेक करें?

आवास योजना के तहत आवेदन करने से पहले आवेदक को पहले अपना नाम इस योजना मे है या नही, चेक करना होता है। इसके लिए इस प्रोसेस को Follow किया जा सकता है। 

  1. आपको सबसे पहले इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmaymis.gov.in पर आना होता है। 
  2. अब आपको एक आप्शन Search Beneficiary के नाम से दिखाई देगा। उस आप्शन पर आने के बाद आप एक नए पेज पर पहुच जायेंगे। 
  3. इसके बाद इस पेज पर आने के बाद इसमे आपको अपना आधार कार्ड नंबर से इसमे सर्च करना होता है। 

इसके बाद इसमे आपको आपका आधार कार्ड नंबर के हिसाब से जानकारी मिल जायेगी। इस तरह से आप अपना नाम इस योजना मे है या नही देख सकते हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना मे कितनी सब्सिडी दी जाती है –

ऐसे योजना के तहत मिलने वाली राशि जो की तक़रीबन 2 लाख 30 हजार से लेकर 2 लाख 67 हजार के बीच मे रहती है। इस राशि का इस्तेमाल केवल घर बनाने के लिए ही किया जा सकता है। इस योजना का लाभ लेने की तारीख साल 2022 तक आगे बढाई गई है। इस योजना के तहत गरीब और जरुरतमंदों को घर बनाने के लिए लोन मुहैया कराने का उद्देश्य 2022 तक रखा गया है।

इसे पढ़ें – कोयला से बिजली कैसे बनती है?

Leave a Comment